बुलंदशहर: थाना छतारी क्षेत्र के गांव वमनपुरी के पास पहासू-दानपुर रोड किनारे एक युवक का लहूलुहान अवस्था में शव मिला। युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस मानकर चल रही है या तो युवक की कहीं और हत्या कर चाकू और शव लेकर यहीं फेंक दिए हैं या फिर जिस जगह शव पड़ा है, उसी स्थान पर उसकी हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मौके पर मिला चाकू, फ़ोटो
मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचने पर युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। साथ ही मौके पर एक चाकू भी मिला है। जांच की जाएगी कि इसी चाकू का वारदात में इस्तेमाल किया गया था या नहीं? पहासू और छतारी दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: बच्चे को जरा ध्यान से सुलाईये.. यहां सांप के काटने से एक साल की बच्ची की मौत
ये भी पढ़े:यहां ‘ममता’ भी मर गई… झाड़ियों में फेंका नवजात, मिला शव, पुलिस जांच में जुटी