वर्ष 2010 में जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई की। LLB, PGDCA की शिक्षा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी,मेरठ से ग्रहण की। डीएलए, अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान अखबार में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काम किया। स्वास्थ्य, बिजली, अपराध, प्राधिकरण, निकाय, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जलनिगम, शिक्षा सहित तमाम विभागों में सैकड़ों खबरें ब्रेक की। उन खबरों पर कई अफ़सर नपे। एबीपी न्यूज चैनल की डिजिटल विंग में भी हाथ आजमाए। करीब 15 साल के प्रिंट के अनुभव के साथ खबरों की दुनिया में हैं।
आज, khabarbulandshahr.com के नेतृत्व में, गौरव शर्मा का उद्देश्य है कि पाठकों तक सटीक, समय पर और निष्पक्ष समाचार पहुंचाया जाए, जिससे नागरिक सशक्त बनें और लोकतंत्र मजबूत हो।