Khabar Bulandshahr

बच्चे को जरा ध्यान से सुलाईये.. यहां सांप के काटने से एक साल की बच्ची की मौत

बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में सर्पदंश की घटना सामने आई है, जहां सांप के काटने की वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई। मृतक बच्ची की पहचान दुआ कुरैशी (उम्र एक वर्ष) के रूप में हुई। दुआ सलमान कुरैशी की पुत्री थी।

जानकारी के अनुसार, सलमान कुरैशी जीटी रोड के पास ट्रक यूनियन के समीप रहते हैं। बुधवार को वह अपनी पत्नी और बेटी दुआ को अपनी ससुराल दादरी से लेकर आए थे। रात में परिवार ईदगाह के पास अपने गेस्ट रूम में सो रहा था। इसी दौरान सोते समय सांप ने मासूम दुआ को डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान दुआ ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े: यहां ‘ममता’ भी मर गई… झाड़ियों में फेंका नवजात, मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़े: 3.50 लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 20 मोबाइल फोन बरामद, फोन स्वामियों को सौंपे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़