Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना: फाइनेंस कंपनी के सीएसओ का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला

बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र के शिकारपुर-पहासू रोड पर स्थित एक आम के बाग में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर (सीएसओ) का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक के पास कंपनी की 44,700 रुपये की नकदी होने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी

कंपनी के मैनेजर रामेश्वर ने बताया कि मृतक उनके अधीन कार्यरत था। उनका आरोप है कि यह हत्या का मामला है और शव को पेड़ पर लटकाया गया है।

कंपनी के मैनेजर का बयान सुनिए

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। नकदी गायब होने की बात सामने आने से लूट और हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े: सिकन्द्राबाद में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

ये खबर भी पढ़े: पैर कटे पैर कटे हुए भाई की देखभाल के लिए आया था मेरठ मेडिकल, वार्ड में ही नाबालिग के साथ किया रेप, कोर्ट ने भेजा जेल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़