बुलंदशहर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुलंदशहर परिक्षेत्र के पुलिसकर्मियों के साहस और समर्पण को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने वीरता और उत्कृष्ट सेवा के लिए 5 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से भी कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिसमें 1 उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 15 सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और 22 सिल्वर प्रशंसा चिन्ह शामिल हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सभी को सम्मानित किया।



सम्मानित पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक राम किशन, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और संजीव कुमार सोम को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।


मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह सम्मान आपकी निष्ठा और साहस का प्रतीक है। आप सभी से अपेक्षा है कि भविष्य में भी इसी तरह समाज की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देते रहेंगे।”