Khabar Bulandshahr

ककोड़ में लूटकांड का खुलासा, पुलिस और स्वाट टीम ने 3 लुटेरों को दबोचा, लूटी गई अर्टिगा कार बरामद

बुलंदशहर: ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज, जितेंद्र और मनीष के रूप में हुई है। इनके कब्जे से लूटी गई अर्टिगा कार, एक अन्य कार, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसपी सिटी जानकारी देते हुए, वीडियो

क्या है पूरा मामला?
3 अगस्त 2025 को ककोड़ क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी। आरोपियों ने नोएडा से अलीगढ़ जाने के लिए एक अर्टिगा कार को टैक्सी के रूप में बुक किया था। ककोड़ पहुंचने पर लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली और फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों लुटेरों पंकज, जितेंद्र और मनीष को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई अर्टिगा कार के अलावा एक अन्य कार, एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए।

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि लूटकांड जिले में बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने की दिशा में पुलिस की बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़