Khabar Bulandshahr

जिला अस्पताल में मरीज बेहाल.. दर्द से तड़पती महिला को डॉक्टर ने पर्चे पर अल्ट्रासाउंड URGENT कराने को लिखा, महिला जांच कराने पहुंची.. उसे साढ़े 3 माह बाद की तारीख दे दी

बुलंदशहर: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था का एक और मामला सामने आया है। खुर्जा निवासी 45 वर्षीय सुशीला गंभीर दर्द से तड़प रही थी। गुरुवार को उनके पति जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद पर्चे पर लिखा कि तत्काल(URGENT) अल्ट्रासाउंड करवाकर लाया जाए। लेकिन जब सुशीला का पति उन्हें अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर ले गया, तो वहां साढ़े तीन महीने बाद यानी 8 दिसंबर की तारीख दे दी गई।

पीड़ित पति की बाइट, वीडियो

डॉक्टर के पर्चे पर लिखा अर्जेंट, ऊपर बाएं कोने में लिखी दी हुई 8/12/25 की तारीख

सुशीला के पति ने गुस्से में कहा, “8 दिन से हम अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मेरी पत्नी दर्द से तड़प रही है, क्या चार महीने तक यूं ही तड़पती रहेगी?” उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: कांग्रेस के ‘वोट चोर’ के बैनर हटवाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आज शाम कैंडल मार्च

ये भी पढ़े:कलेक्ट्रेट में किसानों का हल्ला बोल: तीन मांगों पर बनी सहमति, 20 करोड़ का तुरंत हुआ गन्ना भुगतान, खतौनी विवाद और आवारा पशुओं पर लगेगी लगाम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़