बुलंदशहर: जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बदहाली का आलम है। बरसात और गर्मी के मौसम में वायरल बुखार और डायरिया जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन अस्पताल की सफाई व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। इमरजेंसी और ओपीडी के नजदीक ही कूड़े का ढेर जमा हो रहा है, जिससे मरीजों को इलाज के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी झेलना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में पसरी गंदगी, नजदीक में मरीजों की कतार, वीडियो
प्रतिदिन ओपीडी में 1500 से 2000 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों का कहना है कि पहले तो इलाज पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं पसरी गंदगी से साथ आ रहे तीमारदारों के ब उनके स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा है।
सीएमएस का बयान: जांच और कार्रवाई का आश्वासन
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने सफाई व्यवस्था पर सफाई दी है। उनका कहना है कि सुबह के समय नगर पालिका की गाड़ी कूड़ा ले जाती है और समय-समय पर अस्पताल में सफाई कराई जाती है। उन्होंने गंदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े: औरंगाबाद के विसुंधरा गांव में तेंदुए की दहशत, वन विभाग अलर्ट.. लगाया गया पिंजरा
ये भी पढ़े: अनूपशहर में स्वर्ग आश्रम के संत के साथ मारपीट, जमीन कब्जाने का आरोप