अनूपशहर: कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरपुर स्थित स्वर्ग आश्रम में संत ब्रह्मानंद ब्रह्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। संत ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि 9 अगस्त 2025 को सुबह करीब 10 बजे चार लोगों ने आश्रम में घुसकर उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, क्रिप्टोकरंसी के नाम पर गंवाए 4.60 लाख रुपये
जान से मारने की धमकी, पेसमेकर पर हमला
ब्रह्मानंद ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि वे हृदय रोगी हैं और उनके सीने में पेसमेकर लगा है। आरोपियों ने जानबूझकर पेसमेकर वाली जगह पर मुक्का मारा, जिससे उनकी हालत गंभीर हो सकती थी। संत ने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले 10 और 17 जुलाई को भी उन पर जानलेवा हमले हो चुके हैं।
जमीन कब्जाने का आरोप
संत का आरोप है कि कुछ लोग आश्रम की पैतृक जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उनके विरोध करने के कारण बार-बार उन पर हमले किए जा रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
अनूपशहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्वामी ब्रह्मानंद की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े:पत्नी को ढूंढने वाले को 30 हजार रुपए का इनाम, युवक ने जमकर काटा हंगामा