Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, क्रिप्टोकरंसी के नाम पर गंवाए 4.60 लाख रुपये

बुलंदशहर/जहांगीरबाद: साइबर ठगों ने एक युवक को क्रिप्टोकरंसी में मोटे मुनाफे का लालच देकर 4.60 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। पीड़ित नईम अब्बास, गांव सांखनी के निवासी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नईम ने बताया कि टेलीग्राम के जरिए ठगों ने उनसे संपर्क किया और क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर भरोसा जीता।

इस तरह की गई ठगी

13 से 19 अप्रैल 2025 के बीच मनोहर लाल कुमार और शालिनी वेंकाटेशन नाम के आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में कई बार पैसे जमा करवाए। 13 अप्रैल को 7,500, 12,500 और 20,000 रुपये, 14 अप्रैल को 10,000 रुपये, 15 अप्रैल को 10,000 रुपये, 18 अप्रैल को 10,000 रुपये और 19 अप्रैल को चार बार में कुल 1.70 लाख रुपये जमा कराए गए। इस तरह कुल 4.60 लाख रुपये की ठगी की गई। जब नईम ने ठगों द्वारा बनाए गए खाते से पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें कोई राशि नहीं मिली।

ये भी पढ़े:विशालकाय अजगर का बंदर को निगलने का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत

पुलिस ने जांच शुरू की
इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की विशेष टीम मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल का खेल: 25 हजार नहीं दिए तो एक्स-रे से गायब कर दी रिपोर्ट..सीएमओ ने जांच कराई तो खुला खेल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़