खुर्जा: देहात क्षेत्र के फराना गांव के पास तेलियाघाट फाटक पर बाइक और स्कार्पियो की टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान स्कार्पियो में तोड़फोड़ भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तोड़फोड़ का पहला वायरल वीडियो
तोड़फोड़ का दूसरा वीडियो
फराना गांव निवासी मोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी शिवम के साथ बाइक से खुर्जा सामान लेने जा रहा था। तेलियाघाट फाटक पर एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मोनू का आरोप है कि स्कार्पियो सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच, गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र भी मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी स्कार्पियो सवारों ने कथित तौर पर मारपीट की।
वहीं, दूसरी ओर स्कार्पियो चालक ध्रुव शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त हर्षवर्धन के साथ चोला की ओर जा रहे थे। तेलियाघाट फाटक पर उनकी गाड़ी से एक बाइक टच हो गई, जिसके बाद बाइक सवारों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ध्रुव ने आरोप लगाया कि बाइक सवारों ने उनकी स्कार्पियो में तोड़फोड़ भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग स्कार्पियो को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक पक्ष से अरुण, मोनू, सोनू और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।