Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में गौवंश ले जा रहे ट्रकों को रोककर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया.. एसपी देहात थाने पर डटे

भारत गोयल
जहांगीराबाद: रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में उस समय तनाव फैल गया, जब हिंदूवादी संगठनों की भीड़ ने गौवंश ले जा रहे दो ट्रकों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। ये गौवंश डिबाई थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद कसेर से औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी स्थित एक गौशाला ले जाए जा रहे थे। हंगामे की सूचना पर जहांगीराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश की कि गौवंशों को गौशाला भेजा जा रहा है। स्थिति संभालने के लिए एसपी देहात भी थाने पर ही डट गए हैं।


बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर के पास डिबाई विधायक का एक पत्र भी था, जिसमें गौवंशों को गौशाला पहुंचाने की बात कही गई थी। ड्राइवर ने यह पत्र भीड़ को दिखाया, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे नजरअंदाज कर हंगामा जारी रखा। भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और सड़क जाम करने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह और कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सख्ती बरती और वीडियोग्राफी शुरू की।

वीडियोग्राफी होते ही भीड़ छटने लगी। पुलिस ने हंगामा कर रहे लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। इस बीच, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह भी जहांगीराबाद कोतवाली पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने खुद ट्रकों के साथ जाकर गौवंशों को जहांगीरबाद क्षेत्र के गांव डूंगरा स्थित गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद दुष्यंत चौधरी हत्याकांड: पहला फायर मिस हुआ.. दूसरी गोली पेट में मारी, जब भी नहीं मरा तो कनपटी पर गोली मार कर की हत्या.. सुपारी के 10 हजार दिए एडवांस

ये भी पढ़े: अहार, अनूपशहर, नरौरा में गंगा का रौद्र रूप: घर, मंदिर-धर्मशालाएं डूबीं, फसलें बर्बाद.. पेड़ भी टूटकर बहे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़