बुलंदशहर: ज़िला अधिकारी आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर बनी नई सड़क पैर लगाते ही उखड़ रही है। आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। ईओ बुलंदशहर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। पैरों से सड़क की परतें उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पैर लगाते ही उखड़ रही सड़क
डीएम रोड पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि सड़क बनाने वाला ठेकेदार घटिया सामग्री लगा रहा है। वीडियो थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के डीएम रोड के निकट आवास विकास पुलिस चौकी के पास की है। स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता खराब होने को लेकर आक्रोशित हैं।
डीएम रोड पर भी अफसरों ने मूंदी आखें
सवाल यही है कि डीएम रोड बुलंदशहर में वीवीआईपी एरिया के रूप में जाना जाता है। यहां कोई भी विकास कार्य अफसर तरजीह लेकर करते हैं। लेकिन सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने से सवाल यही उठता है कि अफसर बिल्कुल आंख मूंद कर ही काम कर रहे हैं क्या?
सड़क पर बिखेरा जा रहा तारकोल
नगर पालिका इतनी गैर जिम्मेदार तो नहीं?
बताया गया है कि सड़क का निर्माण स्थानीय परिषद नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है। सवाल है कि नगरपालिका इतनी गैर जिम्मेदार है कि सड़क निर्माण में इतनी घटिया किस्म की सामग्री प्रयोग की जा रही है कि पैर की उंगली लगाते ही डामर अलग हट रही है।
बुलंदशहर ईओ की भी सुनिए
नगरपालिका ईओ डा. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि घटिया निर्माण की जानकारी प्राप्त हुई है, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए: ऑन डिमांड विदेशी हथियार सप्लाई करते थे तस्कर, तीन किए गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़िए: अनूपशहर में एक रात में ही बढ़ गया 4 फिट पानी, प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए बना डाली 5 बाढ़ चौकियां