Khabar Bulandshahr

‘खबर बुलंदशहर’ फॉलोअप: एक महीने से रची जा रही थी दुष्यंत की हत्या की प्लानिंग, परिजनों ने नहीं दी तहरीर तो पुलिस ने खुद दर्ज कराया मुकदमा

भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखुपुर रौरा के रहने वाले दुष्यंत की हत्या की साजिश एक महीने से रची जा रही थी। पुलिस की ओर से दी तहरीर में दुष्यंत के सगे ताऊ बलराज सिंह को मुख्य आरोपी माना गया है। आरोप है कि दुष्यंत की 10 बीघा जमीन हड़पने के लिए उसे रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग रची गई। आरोप है कि बलराज ने शेखुपुर रौरा की मढ़ैया के रहने वाले दो युवकों को दुष्यंत की हत्या का ठेका दिया था। हालांकि दुष्यंत की हत्या के लिए कितनी रकम तय हुई और बलराज ने किस रूप में ये रकम अदा की। इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।

इस हत्याकांड की मूलखबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव.. पुलिस जांच में जुटी

पुलिस की तफ्तीश के अनुसार, दुष्यंत की हत्या में शामिल एक युवक अक्सर दुष्यंत के साथ नशा किया करता था। घटनास्थल तक वो ही उसे अपने साथ ले गया। दुष्यंत के कुछ साथियों ने बताया कि वह कभी किसी अंजान पर भरोसा नहीं करता था। इसीलिए बलराज ने किसी खास को इस साजिश में शामिल किया। दुष्यंत भरोसा कर वहां पहुंच सके।

इस हत्याकांड की दूसरी खबर यहां पढ़े: एक्सक्लूसिव:10 बीघा जमीन बनी हत्या की वजह: दुष्यंत चौधरी की सुपारी देकर कराई गई हत्या, बेहद करीबी ने रची मर्डर की प्लानिंग… जहांगीराबाद पुलिस खुलासे के करीब

गेहूं की थ्रेसर मशीन पर काम करने वाले कर्मियों का सहारा
बताया जा रहा है कि आरोपी एक युवक भी गांव में थ्रेसर से गेंहू निकालने वाली लेबर के साथ कार्य करता है। उसे भी इस साजिश में शामिल किया गया। पूरी साजिश रच कर दुष्यंत का वंश ही खत्म कर दिया गया।

ताऊ दो रिश्तों से जुड़ा
इस पूरे मामले में पुलिस को उस समय परिजनों पर शक हुआ जब इस मामले को लेकर उन्होंने तहरीर देने से ही इंकार कर दिया। पुलिस को जब तफ्तीश के दौरान पता चला कि बलराज रिश्ते में दुष्यंत का ताऊ भी है और सगा मौसा भी। इसके बाद पुलिस ने जब बारीकी से घटना की जांच की तो शक यकीन में बदल गया।

पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
जब परिजनों ने तहरीर नहीं दी तब जहांगीराबाद कोतवाली के एसएसआई शीशपाल सिंह चौहान ने आरोपी ताऊ बलराज सिंह, नितिन और रंजीत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इन्हें ही घटनाक्रम का मुख्य व सहआरोपी माना जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि शनिवार को फिर से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। जिसमें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। घटना से सम्बंधित लगभग अहम सुराग पुलिस के पास हैं। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: सपा का मिशन 2027: शिकारपुर में जोरदार तैयारी, कहा- अखिलेश को ही बनाएंगे सीएम

ये भी पढ़े: कभी ऐसी गलती न करें.. चलती बस से मोबाइल उठाने के लिए लगा दी छलांग..बस के नीचे कुचला, मौत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़