Khabar Bulandshahr

अनूपशहर में एक रात में ही बढ़ गया 4 फिट पानी, प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए बना डाली 5 बाढ़ चौकियां

अनूपशहर: मानसून की दस्तक के साथ ही अनूपशहर में बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में ही 2 फिट तक गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने बढ़े पानी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पिछले कुछ दिनों में हरिद्वार में जल स्तर बढ़ा है। इसका असर अनूपशहर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घण्टे में पानी बढ़ने का आंकलन प्रशासन ने किया। सामने आया कि करीब 5 फिट तक गंगा का जल स्तर बढ़ चुका है। किसी भी हालात से निपटने के लिए पांच बाढ़ चौकियां बना दी गई हैं।

यहां बनी बाढ़ चौकियां
प्रशासन ने प्राथमिक स्कूल मुबारिकपुर बांगर, प्राथमिक स्कूल सिरौरा, प्राथमिक स्कूल शेरपुर, वन विभाग चौकी अहार अड्डा, तहसील मुख्यालय अनूपशहर बनाई गई हैं।

मदद के लिए यहां करें कॉल
बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन के स्तर से कन्ट्रोल रूम भी बना दिया गया है। मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 7088352320 भी जारी कर दिया गया है। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर की बेटी ने चीन में दिखाया दमखम: कोच के रूप में है मौजूद, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों को जिताया पदक

ये खबर भी पढ़े: ककोड़ में दो पक्षों में विवाद, सरेआम हो रही फायरिंग, मूकदर्शक बनी पुलिस

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़