Khabar Bulandshahr

नरौरा में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, अनूपशहर- अहार में हालात हो रहे बदतर.. बढ़े पानी से किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न

बुलंदशहर: जिले में नरौरा के गंगा बैराज पर गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से खतरे का निशान पार हो गया है। इससे गंगा किनारे बसे गांवों और खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। फसलों के डूबने और चारे की कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

गंगा का जल स्तर बढ़ा

सिंचाई विभाग के जल लेखा सहायक देवेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे नरौरा बैराज से नदी की डाउन स्ट्रीम में 2,81,676 क्यूसेक पानी की निकासी दर्ज की गई, जो समुद्र तल से 179.14 मीटर के स्तर पर है।

हेड वर्क्स के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि जब बैराज से 2.5 लाख क्यूसेक पानी की निकासी होती है और जलस्तर समुद्र तल से 178.765 मीटर तक पहुंचता है, तो यह खतरे का निशान माना जाता है।

बैराज के 61 गेट ऑटोमैटिक कंट्रोल
बैराज के सभी 61 गेटों को स्वचालित तकनीक के जरिए नियंत्रण कक्ष से संचालित किया जा रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैराज पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं, और गंगा के तटबंधों पर लगातार गश्त की जा रही है।

अनूपशहर और अहार में भी बाढ़ का कहर
पिछले 24 घंटों में अनूपशहर और अहार क्षेत्र में गंगा का जलस्तर एक फीट से अधिक बढ़ गया है, जिससे 10 गांवों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। चारे की कमी के कारण पशुपालकों की परेशानी बढ़ गई है। राजघाट के बाजार और अनूपशहर के रिहायशी इलाकों में 80 फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को घाटों और मंदिरों तक आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। सिंचाई विभाग ने बैराज और तटबंधों पर हाई अलर्ट जारी किया है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। स्थानीय प्रशासन और किसानों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।

तबाह हो रहीं किसानों की फसलें
बाढ़ के कारण खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। चारे की कमी ने पशुपालन पर भी असर डाला है। स्थानीय लोग और किसान प्रशासन से त्वरित राहत और सहायता की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: एक्सक्लूसिव:10 बीघा जमीन बनी हत्या की वजह: दुष्यंत चौधरी की सुपारी देकर कराई गई हत्या, बेहद करीबी ने रची मर्डर की प्लानिंग… जहांगीराबाद पुलिस खुलासे के करीब

ये भी पढ़े: जिला न्यायाधीश ने एसपी अमरोहा की लापरवाही पर जताई नाराजगी, वेतन से 5 हजार रुपये कटौती का आदेश

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़