Khabar Bulandshahr

एक्सक्लूसिव:10 बीघा जमीन बनी हत्या की वजह: दुष्यंत चौधरी की सुपारी देकर कराई गई हत्या, बेहद करीबी ने रची मर्डर की प्लानिंग… जहांगीराबाद पुलिस खुलासे के करीब

भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर रौरा निवासी दुष्यंत चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब है। अभी तक कि पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि 10 बीघा जमीन के लालच में दुष्यंत को उसके ही करीबियों ने मौत के घाट उतारा। इस हत्याकांड में उसका एक करीबी बिल्कुल परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। दुष्यंत की हत्या के लिए उसी करीबी ने सुपारी दी थी। पुलिस जांच में जुटी है कि सुपारी का पैसा ऑनलाइन दिया या पूरा पैसा कैश में दिया गया। इसका खुलासा भी जल्द होगा।

पिछले गुरुवार को गांव चांदौक में दुष्यंत चौधरी का लहूलुहान शव मिला था। उसकी कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई थी। दुष्यंत के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसके कारण वह अपने ताऊ के साथ रहता था। पुलिस ने जब परिजनों से संपर्क किया तो उनकी उदासीनता ने संदेह को और गहरा कर दिया।

दुष्यंत हत्याकांड की मूल खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव.. पुलिस जांच में जुटी

परिजनों ने नहीं दी तहरीर, पुलिस का शक गहराया
परिजनों ने न तो कोई तहरीर दी और न ही जांच में रुचि दिखाई। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें अहम तथ्य सामने आए। जांच में पता चला कि दुष्यंत की हत्या की साजिश उसके ही गांव के बेहद करीबी ने रची। इस मर्डर की प्लानिंग के लिए सुपारी दी गई थी।

नशे के लालच में चांदोक ले गए, वहीं किया मर्डर
पुलिस जांच में सामने आया है कि नजदीकी व्यक्ति दुष्यंत को भरोसे में लेकर और नशे का लालच देते हुए उसे चांदोक ले गया। भाड़े के साजिशकर्ता वहीं मौजूद थे। उन्होंने ही योजनाबद्ध तरीके से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सुपारी के लिए पैसे का भुगतान कैसे?
पुलिस की जांच अनुसार, दुष्यंत चौधरी का मर्डर होना है। इसके लिए एक रकम तय की गई। हालांकि वह रकम कितनी थी? इसका खुलासा भी पुलिस जल्द करने की बात कर रही है। वहीं, यह पता किया जा रहा है कि रकम ऑनलाइन या नकदी के रूप में दी गई। यदि पुलिस को ऑनलाइन कैश पेमेंट मिलता है तो यह पुलिस के लिए मजबूत डिजिटल एविडेंस होगा।

आखिर दुष्यंत का मर्डर क्यों?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दुष्यंत के हिस्से में दस बीघा जमीन आ रही रही थी। अब यदि दुष्यंत रास्ते से हट जाता तो उसकी दस बीघा जमीन उसके किसी खास के हिस्से में चली जाती। बस इसी जमीन को हड़पने के लिए उस खास ने हत्याकांड का पूरा चक्रव्यूह रचा।

कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में दुष्यंत की संपत्ति को हड़पने को लेकर मर्डर किया जाना सामने आया है। पुलिस के पास ठोस सुराग हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना का खुलासा भी जल्द ही कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:सिकंदराबाद में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

ये भी पढ़े: रक्षाबंधन की सुबह गंगा के तेज बहाव में बहा जहांगीरबाद का पवन, नहाने के बाद जल लेने दोबारा गया गंगा के अंदर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़