Khabar Bulandshahr

जिला न्यायाधीश ने एसपी अमरोहा की लापरवाही पर जताई नाराजगी, वेतन से 5 हजार रुपये कटौती का आदेश

बुलंदशहर: जिला जज मंजीत सिंह श्योराण ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनके वेतन से 5 हजार रुपये की कटौती का आदेश दिया है। यह राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी, अमरोहा को दिए गए हैं।

मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र से संबंधित एक विचाराधीन केस से जुड़ा है। इस मामले में अभियोजन साक्षी उपनिरीक्षक संजय कुमार (थाना हसनपुर, जिला अमरोहा) को जिला न्यायालय में पेश होना था। न्यायालय ने 15 जुलाई को उनके खिलाफ 5 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया था। एसपी अमरोहा को निर्देश दिए गए थे कि वे 28 जुलाई तक साक्षी को न्यायालय में उपस्थित कराएं। लेकिन निर्धारित तारीख पर साक्षी पेश नहीं हुए। इसके बाद न्यायालय ने 5 अगस्त तक साक्षी को पेश करने का अंतिम अवसर दिया। इस तारीख पर भी न तो साक्षी उपस्थित हुए और न ही एसपी की ओर से कोई प्रतिनिधि न्यायालय में हाजिर हुआ।

अगली सुनवाई पर करें पेश: जिला जज
न्यायालय ने बार-बार आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमरोहा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जज ने न केवल वेतन कटौती का आदेश दिया, बल्कि एसपी को एक बार फिर निर्देश जारी किए कि वे उपनिरीक्षक संजय कुमार के जमानती वारंट का पालन सुनिश्चित कर अगली सुनवाई पर उन्हें न्यायालय में पेश करें।

ये भी पढ़े: सिकंदराबाद में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

ये भी पढ़े: रक्षाबंधन की सुबह गंगा के तेज बहाव में बहा जहांगीरबाद का पवन, नहाने के बाद जल लेने दोबारा गया गंगा के अंदर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़