Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

बुलंदशहर: सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार शातिर लुटेरों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा सिकंदराबाद निवासी शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी रोहित पुलिस की घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें

पुलिस की गिरफ्त में दूसरा आरोपी, वीडियो देखें

सिकन्द्राबाद सीओ भास्कर मिश्रा की बाइट सुनिए, वीडियो

मामला जेवर अड्डा इलाके का है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन लुटेरों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शिवम घायल हो गया। रोहित को मौके पर ही दबोच लिया गया।पुलिस ने दोनों लुटेरों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दोनों दो दिन पहले सिकंदराबाद में एक दुकानदार की गले की चेन दिनदहाड़े लूटने की वारदात में शामिल थे। घायल शिवम को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट, हथियार रखने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े:रक्षाबंधन की सुबह गंगा के तेज बहाव में बहा जहांगीरबाद का पवन, नहाने के बाद जल लेने दोबारा गया गंगा के अंदर

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में आदर्श नगर का क्रूर घरेलू नौकर: गाय और कुत्ते की कर दी हत्या, चोरी का भी आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़