Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में आदर्श नगर का क्रूर घरेलू नौकर: गाय और कुत्ते की कर दी हत्या, चोरी का भी आरोप

बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में एक घटना सामने आई है। आरोप है कि एक घरेलू नौकर सोनू उर्फ राजू ने पहले एक गाय को लोहे की रॉड से बुरी तरह घायल किया, जिसके बाद गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई। इतना ही नहीं, उसने इससे पहले एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते को जहरीली दवा देकर मार डाला था। इसके अलावा, आरोपी और उसकी पत्नी लक्ष्मी पर घर से सामान चुराकर फरार होने का भी आरोप है।

जनकारी के मुताबिक, पीड़ित नितिन कुमार आदर्श नगर के निवासी हैं। पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 28 जुलाई को उनके घर पर काम करने वाले सोनू उर्फ राजू मूल रूप से गांव बरौली (स्याना) का रहने वाला है। आरोपी सोनू ने उनकी गाय पर लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में गाय गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। नितिन ने गाय का काफी इलाज कराया, लेकिन 7 अगस्त को गाय की मौत हो गई। नितिन ने यह भी बताया कि इससे पहले 17 जुलाई को सोनू ने उनके पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते को दीमक मारने वाली जहरीली दवा पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद 7 अगस्त की सुबह सोनू और उसकी पत्नी लक्ष्मी घर से सामान चुराकर फरार हो गए। नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन कनविक्शन में प्रदेश में प्रथम, 38 दिनों में 167 मामलों में 245 दोषियों को सजा

ये भी पढ़े:रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा: निःशल्क बस सेवा, फ्री में सफर करेंगी बहने, खुर्जा डिपो से 100 से अधिक बसें संचालित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़