बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का एक और मामला सामने आया है। वीडियो ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की पोल खोल दी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिजली न होने के कारण मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है। गर्मी से तड़पते मरीजों को राहत देने के लिए उनके तीमारदार हाथ से पंखा झलने को मजबूर हैं।
जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में पंखा झलती महिला के आरोप सुनिए, वीडियो
खुर्जा की राजवती ने बताई आपबीती
खुर्जा निवासी राजवती सड़क दुर्घटना में घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। उन्होंने बताया कि बिजली न होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया, “गर्मी में मरीज मर रहे हैं। बिजली नहीं है, न ही जनरेटर चला। डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च से इलाज कर रहे हैं।” राजवती ने स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को जमकर कोसा।
ये भी पढ़े:कुत्ते के जबड़े में फंसा था थैला, अंदर छटपटा रहा था नवजात, मुस्लिम दंपति की सूझबूझ ने बचाई जान