Khabar Bulandshahr

अनूपशहर के स्कूल में शिक्षिका की करंट से दर्दनाक मौत, 15 अगस्त के कार्यक्रमों की करवा रहीं थी तैयारियां

बुलंदशहर: अनूपशहर ब्लॉक के गांव रुढ बांगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में हादसा हो गया। स्कूल में 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल करवा रही शिक्षिका बबली तंवर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

स्कूल में जांच करती पुलिस, वीडियो

यह हादसा उस समय हुआ जब बबली म्यूजिक सिस्टम को चार्ज कर रही थीं। घटना से स्कूल परिसर में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद शिक्षकों और बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में विद्युत उपकरणों की खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है।

ये भी पढ़े:बच्चों के विवाद में महिला की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट

ये भी पढ़े:‘खबर बुलंदशहर’ फॉलोअप: बस हादसे ने कुचल दिए चिंटू के सारे सपने, परिवार में मातम.. स्कूल प्रबंधन पर आरोप..ड्राइवर हेल्पर को बचाने में जुटा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़