Khabar Bulandshahr

स्याना में गर्लफ्रेंड से मिलने दोस्तों संग पहुंच गया प्रेमी, ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर धुना, एक फरार.. दो हिरासत में लिए

चिराग त्यागी
स्याना: कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में बुधवार देर रात एक घटना ने ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया। तीन अज्ञात युवकों को गांव में देखकर ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान एक युवक मौके से भाग निकला, जबकि दो युवकों को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर हिरासत में लिया। बताया गया है कि एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने गांव आया था।

ग्रामीणों के चंगुल से फरार होते आरोपी, वीडियो

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फ़ोटो

जांच में जुटी पुलिस, फ़ोटो

युवकों की पहचान
हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के लुखलाडा गांव निवासी मोहित, पुत्र सतपाल लोधी, और केशव, पुत्र समय सिंह, के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोहित अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गांव आया था, जो अपने नाना के घर ठहरी थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ रात के समय गांव में दाखिल हुआ, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवकों ने गांव में घुसकर फायरिंग की थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा ने फायरिंग की बात से इनकार किया और कहा कि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से मोहित और केशव को भीड़ के गुस्से से बचाया।

ये भी पढ़े:शिकारपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर लुटेरा नावेद गिरफ्तार, लूट के 2.11 लाख रुपये समेत अवैध असलहा बरामद

ये भी पढ़े:बिना नम्बर प्लेट लगी स्कूल बस ने मामा- भांजे को कुचला, भांजे की मौत, आईटीबीपी में हुआ था सलेक्शन, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर काटा हंगामा.. प्रबंधन ने स्कूल में अंदर से लगाया ताला

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़