Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद पुलिस की शटर तोड़ गैंग से मुठभेड़, दो शातिर अपराधी पकड़े गए.. एक के पैर में लगी गोली

बुलंदशहर: सिकंदराबाद में पुलिस ने शटर तोड़ गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा। मंगलवार देर रात सिकंदराबाद के बिलसुरी गांव में इस्माईलपुर मार्ग पर हुई इस मुठभेड़ ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस की गोली से घायल हुए शातिर अपराधी सचिन के पैर में गोली है। सचिन सिकंदराबाद में चोरी के 6 मुकदमों में वांछित था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका साथी कासगंज निवासी योगेश, घेराबंदी के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।

सीओ प्रखर पांडेय की बाइट सुनिए, वीडियो

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो

अपराध की दुनिया के दोनों चेहरे
सचिन पर करीब डेढ़ दर्जन और योगेश पर 11 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों बुलंदशहर के साथ-साथ मेरठ, अलीगढ़, हापुड़ और हाथरस में दुकानों के शटर तोड़ने और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके निशाने पर दुकानें और घर थे, जहां ये बेखौफ होकर लूटपाट करते थे।

24 घंटे में दूसरा बड़ा ऑपरेशन
महज 24 घंटे पहले ही सिकंदराबाद पुलिस ने इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को चोरी के माल और कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस बार मुठभेड़ में सचिन और योगेश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक बाइक और चोरी की बैटरी बरामद की।

पुलिस की मुस्तैदी
सिकंदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई ने शटर तोड़ गैंग की कमर तोड़ दी है। घायल सचिन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि योगेश हिरासत में है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य वारदातों की गहराई से जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा: न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में कोर्ट का फैसला: भाभी से दुष्कर्म के दोषी देवर को 12 वर्ष की सजा, रामचरित मानस की चौपाई ने रेखांकित की मर्यादा..बताई वो लकीर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़