Khabar Bulandshahr

खुर्जा: न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुर्जा: न्यायालय परिसर में बिना अनुमति वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना से न्यायालय की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचने का आरोप है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अरविंद यादव ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह न्यायालय परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें एक वीडियो के बारे में जानकारी मिली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जांच में पता चला कि 2 अगस्त को मुकदमे की पेशी के लिए आए आरिफ, आसिफ, तौसीफ, सहान, दानिश और माज ने बिना अनुमति के न्यायालय परिसर में वीडियो रिकॉर्ड की थी। वीडियो में “नायक नहीं खलनायक हूं” गाने का उपयोग किया गया था, जिसे बाद में इंटरनेट पर प्रसारित किया गया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि न्यायालय परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग और वीडियो रिकॉर्डिंग पूरी तरह वर्जित है। इस घटना से न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंची है। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मुहल्ला सराय अल्लो निवासी आरिफ, आसिफ, सहान, दानिश, माज और तौसीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में कोर्ट का फैसला: भाभी से दुष्कर्म के दोषी देवर को 12 वर्ष की सजा, रामचरित मानस की चौपाई ने रेखांकित की मर्यादा..बताई वो लकीर

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में BNS के तहत ऐतिहासिक फैसला: हत्यारे को 12 दिन में आजीवन कारावास

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़