Khabar Bulandshahr

उत्तर प्रदेश में 127 एसडीएम के तबादले, बुलंदशहर के तीन एसडीएम को गैर जनपदों में भेजा

बुलंदशहर: सूबे में सरकारी मशीनरी को रिफाइन किया गया है। प्रदेश के 127 एसडीएम का तबादला कर एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है। बुलंदशहर के ही तीन एसडीएम गैर जनपद भेजे गए हैं।

ये अफसर दूसरे जिले भेजे गए
बुलंदशहर सदर तहसील के एसडीएम नवीन कुमार को नई तैनाती जौनपुर दी गई है। सिकन्द्राबाद के एसडीएम संतोष कुमार को अयोध्या भेजा गया है। स्याना तहसील के एसडीएम गजेंद्र सिंह का ट्रांसफर भी अयोध्या जनपद ही किया गया है।

ये अफसर बुलंदशहर आए
यूपीडा के विशेष कार्याधिकारी दिनेश सिंह को बुलंदशहर भेजा गया है। राकेश मौर्य को बहराइच जिले से बुलंदशहर ट्रांसफर किया गया है। डीएम श्रुति शर्मा का कहना है कि तबादले शासन स्तर पर किये गए हैं। जल्द ही सभी अफसरों को जिला स्तर पर इनको तैनात कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े: अल अजीम होटल ने की टैक्स चोरी, ऑनलाइन लिया 87 लाख, दिखाया 42 लाख रुपये

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा के मूड़ाखेड़ा चौराहे पर बाइक टकराई, दबंगों ने लात घूसों से पीटा, देखें वीडियो

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़