Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद पुलिस ने शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में शटर तोड़कर चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को धर दबोचा। यह गिरोह शहर-दर-शहर रात के अंधेरे में बंद दुकानों और मकानों को निशाना बनाता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बुलंदशहर की 5 और मेरठ की 2 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कासगंज निवासी आशीष, अभिषेक, सूरज और प्रशांत के रूप में हुई है। ये शातिर अपराधी स्विफ्ट कार में सवार होकर अलग-अलग शहरों में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

जानकारी देते एसपी सिटी शंकर प्रसाद, वीडियो

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो

सिकंदराबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो चाकू, 8 बैटरी, ताले और शटर तोड़ने के उपकरण, 5 हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट कार बरामद की।पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह सुनियोजित तरीके से रात में बंद दुकानों और मकानों को निशाना बनाता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़े: रक्षाबंधन से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, सिकंदराबाद और औरंगाबाद में अलग अलग मिठाईयों के 15 नमूने लिए

ये खबर भी पढ़े:सड़क पर भटकती रहीं दो मासूम, जहांगीराबाद पुलिस ने आमजन से की अपील.. 5 घंटे में ही मिले परिजन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़