Khabar Bulandshahr

रक्षाबंधन से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, सिकंदराबाद और औरंगाबाद में अलग अलग मिठाईयों के 15 नमूने लिए

बुलंदशहर। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बुलंदशहर का खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। त्योहार के दौरान मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की टीमें सिकंदराबाद और औरंगाबाद में छापामार कार्रवाई कर मिठाइयों और खोया के नमूने लोए हैं।

जांच करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम(वीडियो एक)

जांच करते खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर(वीडियो दो)

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने सिकंदराबाद में रसगुल्ला, घेवर, बर्फी और कलाकंद सहित विभिन्न मिठाइयों के 11 नमूने एकत्र किए। वहीं, औरंगाबाद में खोया सहित 4 नमूने जब्त किए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़े:सड़क पर भटकती रहीं दो मासूम, जहांगीराबाद पुलिस ने आमजन से की अपील.. 5 घंटे में ही मिले परिजन

ये खबर भी पढ़े: ककोड़ में थानेदार रहे, तब दिव्यांग को भेज दिया था जेल.. अब कोर्ट के आदेश पर ककोड़ के ही पूर्व इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़