Khabar Bulandshahr

सड़क पर भटकती रहीं दो मासूम, जहांगीराबाद पुलिस ने आमजन से की अपील.. 5 घंटे में ही मिले परिजन

जहांगीरबाद:नगर पुलिस ने घर से भटककर चांदोक दोराहे पर पहुंची दो मासूम बच्चियों को मात्र 5 घंटे में उनके परिजनों से मिला दिया। सोशल मीडिया पर बढ़ती लोगों की सक्रियता और आमजनमानस में लोगों की अपील के कारण ही बच्ची अपने माता- पिता से मिल सकी।

दोनों बच्चियां सुबह करीब 11:30 बजे खेलते-खेलते घर से निकल गईं और रास्ता भटककर चाँदौक दोराहे के पास हनुमान मंदिर के निकट पहुंच गईं।डरी-सहमी बच्चियां घर से दूर होने के कारण वहां रोने लगीं। आसपास मौजूद पंप कर्मचारियों ने बच्चियों से उनका नाम और पता पूछने की कोशिश की, लेकिन डर के कारण वे कुछ बता नहीं पाईं। इसके बाद पंप कर्मचारियों ने तुरंत बच्चियों को स्थानीय कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और उनकी पहचान के लिए लोगों से अपील की। पुलिस की इस मुस्तैदी का नतीजा रहा कि कुछ ही देर में बच्चियों के परिजन कोतवाली पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां बुलंदशहर की रहने वाली हैं और रविवार को अपनी मां फराह के साथ नूरवफान मोहल्ले में अपने नाना सिराजुद्दीन के घर आई थीं। मां फराह की तबीयत खराब होने के कारण बच्चियां खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गईं और रास्ता भटक गईं।

ये खबर भी पढ़े: ककोड़ में थानेदार रहे, तब दिव्यांग को भेज दिया था जेल.. अब कोर्ट के आदेश पर ककोड़ के ही पूर्व इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में कलेक्शन एजेंट से 7.5 लाख की लूट, बदमाश बाइक को टक्कर मार हुए फरार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़