Khabar Bulandshahr

ककोड़ में थानेदार रहे, तब दिव्यांग को भेज दिया था जेल.. अब कोर्ट के आदेश पर ककोड़ के ही पूर्व इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: ककोड़ थाने में तैनात रहे तत्कालीन थाना प्रभारी रामवीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले में जिला अदालत के आदेश पर FIR दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि इन्होंने आर्म्स एक्ट के तहत नामजद अपराधी बिट्टू की जगह एक दिव्यांग व्यक्ति सुनील कुमार को जेल भेज दिया। FIR में तत्कालीन SHO रामवीर सिंह, दरोगा मनीष चंद, कांस्टेबल लोकेंद्र, कांस्टेबल पंकज और होमगार्ड प्रमोद का नाम शामिल है।

मामला तब सामने आया जब कोर्ट ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। जानकारी के मुताबिक, ककोड़ थाने में बिट्टू नाम के एक अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने नामजद आरोपी को छोड़कर जनवरी 2023 में दिव्यांग सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिता वीर सिंह ने बेटे सुनील को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में दायर दिया, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर ककोड़ थाने में ही इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में कलेक्शन एजेंट से 7.5 लाख की लूट, बदमाश बाइक को टक्कर मार हुए फरार

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में यूपी परिवहन जैसी दिख रही थी बस, परिवहन विभाग ने की सीज, ड्राइवर फरार, यात्रियों ने कंडक्टर के कपड़े फाड़े, घंटों चला हंगामा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़