Khabar Bulandshahr

शिवाली नहर में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने शुरू की जांच.. औरंगाबाद की तरफ से बहकर आ रहा था

भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के शिवाली गांव के पास रविवार को एक नहर में अज्ञात शव मिला। शव औरंगाबाद की तरफ से बहकर आ रहा था। शव की सूचना मिलते ही अनूपशहर सीओ रामकरन सिंह और जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस की जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पानी में लंबे समय तक रहने के कारण शव क्षत विक्षत है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े:नरसेना के पिलखनी में नहर किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सिर पर गहरे चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार, यह शव औरंगाबाद थाना क्षेत्र की ओर से नहर में बहता हुआ शिवाली तक पहुंचा था। औरंगाबाद पुलिस को भी शव की सूचना मिली थी। औरंगाबाद पुलिस के अनुसार, जब तक वे मौके पर पहुंचे, शव नहर के साथ बहकर जहांगीराबाद क्षेत्र में चला गया था। इसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को नहर से निकाला। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में दर्दनाक हादसा: कैंटर-ट्रक की टक्कर में कैंटर चालक की मौत

ये खबर भी पढ़े:लखावटी गंग नहर में कटाव से कई गांवों की फसलें जलमग्न, श्मशान घाट और स्वास्थ्य केंद्र भी डूबे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़