Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद वेस्ट मैनेजमेंट फैक्ट्री में आग से झुलसे चार कर्मियों की मौत, परिजनों में कोहराम

सिकंदराबाद (बुलंदशहर): औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शीतला वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट में वेल्डिंग के दौरान लगी भीषण आग ने चार कर्मियों की जान ले ली। शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान चार कर्मियों की मृत्यु हो गई, जबकि पांचवां कर्मी अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस हादसे ने परिजनों में कोहराम मचा दिया है।

हादसा उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में वेस्टेज मटेरियल की रिसाइक्लिंग का काम चल रहा था। कुछ कर्मचारी ज्वलनशील पदार्थ की बोतलें तोड़ रहे थे, जबकि पास ही एक कर्मचारी वेल्डिंग कर रहा था। वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने जमीन पर फैले ज्वलनशील पदार्थ को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें पांच कर्मचारी मुरली उर्फ अजय (22 वर्ष), लक्की (22 वर्ष), उमेश (24 वर्ष), साहिल (22 वर्ष), और विक्रम यादव (26 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार को उपचार के दौरान चार कर्मियों विक्रम यादव (बिहार, वैशाली, भानपुर बरेला), लक्की (देवरिया, सलेमपुर), उमेश (गाजियाबाद, झंडापुर), और मुरली उर्फ अजय (देवरिया, मोतीपुर मुआल) की मृत्यु होने की जानकारी मिली।

ये खबर भी पढ़कर देखें: स्याना- शिकारपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का तहसील में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकल की आठ गाड़ियों को चार घंटे लगे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में वेस्टेज मटेरियल की रिसाइक्लिंग का काम होता है, और हादसा वेल्डिंग की चिंगारी से हुआ। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने चार कर्मियों की मृत्यु की पुष्टि की। एसडीएम सिकंदराबाद दीपक कुमार पाल ने कहा, “दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान फैक्ट्री में आग से झुलसे चार कर्मचारियों की मृत्यु की सूचना मिली है।

ये खबर भी पढ़े: जहांगीरबाद के भईपुर दोराहे स्थित नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन का आरोप, स्टाफ फरार, परिजनों का हंगामा… सीएचसी प्रभारी ने शुरू की जांच

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर का लाल बीएसएफ जवान शुभम चौधरी श्रीनगर से लापता, परिजन और ग्रामीण परेशान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़