Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर का लाल बीएसएफ जवान शुभम चौधरी श्रीनगर से लापता, परिजन और ग्रामीण परेशान

बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव निवासी बीएसएफ जवान शुभम चौधरी के श्रीनगर में अपनी ड्यूटी पोस्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। इस खबर से परिजनों में चिंता की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण उनके घर पहुंचकर कुशलता की जानकारी ले रहे हैं।

शुभम के छोटे भाई अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके बड़े भाई शुभम चौधरी बीएसएफ की 60वीं बटालियन में तैनात हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में उनकी ड्यूटी थी। गुरुवार को बटालियन के अधिकारियों ने सूचना दी कि शुभम अपनी ड्यूटी पोस्ट से लापता हैं। इस खबर के बाद से परिजन परेशान हैं और लगातार बटालियन के अधिकारियों से संपर्क में हैं।

अमित ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह भी बीएसएफ में थे और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। शुभम शादीशुदा हैं, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं है। गांव में उनकी मां पप्पी देवी और छोटा भाई अमित रहते हैं। शुभम के लापता होने की खबर फैलने के बाद ग्रामीण उनके घर पहुंच रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़े: स्याना- शिकारपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का तहसील में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर जेई संघ चीफ इंजीनियर को दरकिनार कर मेरठ में डायरेक्टर से मिला, एक- दो दिन में हड़ताल खत्म होने के आसार, आमजन को मिलेगी राहत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़