Khabar Bulandshahr

नरसेना में चारा काटने की मशीन में करंट उतरने से युवक की मौत

नरसेना: थाना क्षेत्र के गांव ढलना में चारा काटने की मशीन में तार लगाते समय 20 वर्षीय युवक कृष्णा करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

विलाप करते परिजनों का वीडियो

कैसे हुआ हादसा?
गांव ढलना निवासी कृष्णा पुत्र शेर सिंह अपने खेत में चारा काटने की मशीन पर काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह मशीन में तार जोड़ रहा था, तभी अचानक उसमें करंट दौड़ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि कृष्णा को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आनन-फानन में उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम
कृष्णा की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का कहना है कि वह रोजमर्रा के काम में जुटा था और किसी को इस हादसे का अंदाजा तक नहीं था। हादसे के बाद सदमे में डूबे परिजन शव को बिना पंचनामा कराए गांव ले गए। नरसेना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े: स्याना चिंगरावठी हिंसा: 38 दोषियों की सजा का ऐलान आज, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी भी कोर्ट में रहेंगी मौजूद

ये खबर भी पढ़े: स्याना हिंसा: शहीद सुबोध की पत्नी रजनी ने क्यों ठुकराई पुलिस की नौकरी? अब बोलीं- ‘पति की कसम थी सबसे बड़ी’…38 दोषियों की सजा पर फैसला एक अगस्त 2025 को

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़