Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में वार्ड 24 में नरकीय जीवन, नगर पालिका की लापरवाही से परेशान निवासी

शिकारपुर। वार्ड 24 के निवासी नगर पालिका की उदासीनता के कारण नारकीय परिस्थितियों में जीवन बसर करने को मजबूर हैं। गलियों में जलभराव, कीचड़ और गंदगी ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थानीय निवासी और रिटायर्ड कैप्टन नौशाद खान ने बताया कि उनके मकान के सामने वाली गली पिछले दो वर्षों से तालाब और कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आश्वासनों के सिवाय कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

निवासियों ने बताया कि वार्ड 24 में पानी की उचित निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गलियों में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे गलियां बदहाल हो चुकी हैं। जलभराव और कीचड़ के चलते आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। तहसील दिवस और कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को लिखित शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्डवासियों ने नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों से तत्काल इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से निजात मिल सके।

ये खबर भी पढ़े: 4 अगस्त को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुलंदशहर में होंगे, दौरे की तैयारियां पूरी, जिला भाजपा ने संभाली कमान

ये खबर भी पढ़े:जेई संघ का विरोध जारी, हाईडिल कालोनी में दिया धरना.. किया एलान, फोन सरेंडर रहेंगे, चीफ इंजीनियर को कहा, कर रहे तानाशाही

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़