बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धमेडा अड्डा में दो युवकों के बीच हुए विवाद का एक 21 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक गटर में खुद गिरा या गिराया गया, पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। वीडियो में दिखाई दे रही घटना ने लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं छेड़ दी हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
इस वीडियो को देखकर खुद तय करिए
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दो युवक, एक काली-नीली टी-शर्ट में और दूसरा हल्की हरी-सफेद टी-शर्ट में, आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। कुछ ही पलों में हरी-सफेद टी-शर्ट वाला युवक नीली टी-शर्ट वाले को धक्का देता है। इसके बाद गटर का ढक्कन खुलता है और धक्का देने वाला युवक अचानक गटर में गिर जाता है। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि युवक को धक्का दिया गया, खींचा गया, या वह खुद गिरा। कुछ दृश्यों में ऐसा लगता है कि नीली टी-शर्ट वाले युवक ने हरी सफेद टी-शर्ट वाले युवक को धक्का दिया हो, काली टीशर्ट वाले ने खींचा हो। उसके बाद ही युवक गड्ढे में गिर जाता है।
घटना के बाद की स्थिति
गटर में गिरने वाले युवक को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच और लोगों की चर्चाएं
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह एक सुनियोजित हमला था, कुछ मान रहे हैं कि युवक खुद से गिरा था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। असल स्थिति जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी।