Khabar Bulandshahr

जेई संघ की हड़ताल से बुलंदशहर में बिजली आपूर्ति पर संकट, टीजीटू बनाए जाएंगे बिजलीघर प्रभारी.. चीफ इंजीनियर ने एमडी से अनुमति मांगी

बुलंदशहर: ऊर्जा निगम के अवर अभियंताओं (जेई) के एक सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन ने जिले में बिजली आपूर्ति का संकट गहराने लगा है। फेशियल अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में जेई ने अपने सीयूजी नंबर बंद कर खंड कार्यालयों में जमा कर दिए हैं। उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना रहे हैं। इसी संकट से निपटने के लिए चीफ़ इंजीनियर ने अब बड़ा कदम उठाया है।

पहला कदम ये उठाया गया है कि बिजली सप्लाई को सुचारू करने और उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं ने बिजलीघरों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। दूसरा बड़ा कदम ये है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चीफ इंजीनियर ने टेक्नीकल ग्रेड टू (टीजीटू) कर्मचारियों को बिजलीघरों का प्रभारी बनाने का फैसला किया है। इसके लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।

ये खबर भी पढ़कर देखें:चीफ इंजीनियर- जेई संघ में बढ़ी रार, अब वेतन रोकने पर कर्मचारी संघर्ष समिति का पलटवार, बिजली जेई संघ अध्यक्ष ने चीफ अभियंता को लिखा पत्र, मन में पछतावा न रहे, मुझे जल्द जेल भेजें

टीजीटू नहीं बनाए जाते थे प्रभारी
लगभग पांच साल पहले टीजीटू को प्रभारी बनाने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, लेकिन अब बिजली आपूर्ति को पटरी पर लाने के लिए यह कदम दोबारा उठाया जा रहा है। अधिकारियों ने तय किया है कि जेई के काम पर लौटने के बाद भी प्रत्येक बिजलीघर पर केवल एक जेई की तैनाती होगी।

जेई संघ और चीफ इंजीनियर का बयान
वहीं, जेई संघ के सचिव पवन कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारी दबाव बना रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे अवर अभियंताओं में आक्रोश है। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि जेई संघ को वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने बताया कि टीजीटू को प्रभारी बनाने के लिए एमडी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े:पावर कॉरपोरेशन में तनाव: 84 जेई को कारण बताओ नोटिस, संगठन में आक्रोश

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में कार पार्किंग विवाद में मोड़, गोली नहीं लगी, किसान की हुई थी बेरहमी से पिटाई, आरोपियों ने की हवाई फायरिंग

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़