खुर्जा (बुलंदशहर): अरनिया थाना क्षेत्र के गंगावली गांव में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नया मोड़ सामने आया है। परिजनों ने जहां गाड़ी हटाने के विवाद में गोली मारने का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस की जांच में मामला बुरी तरह से मारपीट और हवाई फायरिंग का निकला है। पुलिस ने एक नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन सभी आरोपी अभी फरार हैं।
गंगावली गांव की निवासी प्रीति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम को उनके पति यतेंद्र सिंह और पड़ोसी बंटी उर्फ प्रवीन शर्मा के बीच कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान बंटी ने गाली-गलौज करते हुए यतेंद्र को धमकी दी थी कि वह बाद में हिसाब चुकता करेगा। मंगलवार शाम को जब यतेंद्र अपने खेत से घर लौट रहे थे, तभी जूनियर हाई स्कूल के पास बंटी और उसके छह साथी दो कारों में सवार होकर आए। उन्होंने यतेंद्र को घेर लिया और डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीड़ को देखकर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।घायल यतेंद्र को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रीति की शिकायत पर बंटी और उसके छह अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ये खबर भी पढ़े: अमरगढ़ में दबंगों की गुंडागर्दी: युवती के साथ मारपीट, पुलिस से न्याय की गुहार