भारत गोयल
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन दबंगों ने घर में अकेली युवती कुमकुम के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि वह घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी पड़ोस के तीन दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस मामले को नाली विवाद से जुड़ा बता रही है।

आरोप लगाने वाली युवती का फोटो
कुमकुम के मुताबिक, सभी दबंग पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। रसूख और साठगांठ के चलते उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।हैरानी की बात यह है कि इस बार भी दबंगों के हौसले बुलंद थे, और उन्होंने बिना किसी डर के युवती को निशाना बनाया। पीड़िता ने न्याय की उम्मीद में कोतवाली जहांगीराबाद में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, और वे पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम गंगाप्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामला नाली के विवाद से जुड़ा है, जिसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर देगी।