Khabar Bulandshahr

अमरगढ़ में दबंगों की गुंडागर्दी: युवती के साथ मारपीट, पुलिस से न्याय की गुहार

भारत गोयल
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन दबंगों ने घर में अकेली युवती कुमकुम के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि वह घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी पड़ोस के तीन दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस मामले को नाली विवाद से जुड़ा बता रही है।


आरोप लगाने वाली युवती का फोटो

कुमकुम के मुताबिक, सभी दबंग पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। रसूख और साठगांठ के चलते उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।हैरानी की बात यह है कि इस बार भी दबंगों के हौसले बुलंद थे, और उन्होंने बिना किसी डर के युवती को निशाना बनाया। पीड़िता ने न्याय की उम्मीद में कोतवाली जहांगीराबाद में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, और वे पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़े:स्याना हिंसा मामला: सभी आरोपी दोषी करार, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में 5 दोषी, सभी न्यायिक अभिरक्षा में लिए गए…एक अगस्त को सजा का एलान.. वीडियो में देखते जाइये.. उस दिन क्या क्या हुआ था?

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद में 15 दुकानों की नीलामी के झगड़े की पड़ताल: पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने कहा- जमीन का रिकॉर्ड हमारे पास नहीं, शिकायतकर्ता खुलकर आया.. अफसर पहले ही बता चुके, जमीन पीडब्ल्यूडी की..हक के लिए आखिरी दमतक लड़ूंगा, ईओ बोले- कराई जाएगी जमीन की पैमाइश, स्थगित की नीलामी प्रक्रिया

प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम गंगाप्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामला नाली के विवाद से जुड़ा है, जिसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर देगी।

ये खबर भी पढ़े: चीफ इंजीनियर- जेई संघ में बढ़ी रार, अब वेतन रोकने पर कर्मचारी संघर्ष समिति का पलटवार, बिजली जेई संघ अध्यक्ष ने चीफ अभियंता को लिखा पत्र, मन में पछतावा न रहे, मुझे जल्द जेल भेजें

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़