Post Views: 116
बुलंदशहर: अहार थाना क्षेत्र के खदाना गांव के खेत में 50 वर्षीय ओमवीर सिंह का शव मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि ओमवीर बीती रात खेत पर गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था। सुबह आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शव देखा और परिजनों को सूचित किया।
परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। अहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने के लिए तफ्तीश में जुट गई है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, और पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज में किट नहीं, 365 मरीजों को हेपेटाइटिस बी और सी की जांच का इंतजार, इलाज अटका