गुलावठी: क्षेत्र में गांव बराल की मढ़ैया में ड्रोन उड़ाने के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये युवक चोरी की नीयत से गांव की रेकी करने के लिए रात में ड्रोन उड़ा रहे था। वहीं, पुलिस की जांच में युवक के मंदबुद्धि होने की बात सामने आई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गांव बराल की मढ़ैया में रात के समय कुछ ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी। इससे पहले भी जिले के कई इलाकों में ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने लोगों में दहशत फैलाई थी। संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने एक युवको को पकड़ लिया और उस पर ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों का दावा है कि ये युवक गांव में चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की रेकी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
युवक निकला मंदबुद्धि, पिलखुआ के आश्रम भेजा जा रहा
कोतवाल सुनीता मलिक का कहना है कि एक युवक को ही हिरासत में लिया गया है, हिरासत में लिया गया युवक मंदबुद्धि है जिसने अपना नाम आशु बताया है। वह दो-तीन दिन से गांव में ही घूम रहा था। इसकी पुलिस को सूचना मिली थी। हिरासत में लिए गए मंदबुद्धि युवक को हापुड़ स्थित पिलखुआ के आश्रम में भेजा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर नंदी महाराज का चमत्कार, मूर्ति ने पिया दूध… देखें वीडियो
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में नशीली गोलियां बेचने वाले ‘चूहा’ को 12 साल की सजा, 1.20 लाख का जुर्माना.. खबर पढ़कर जानिए ये चूहा कौन?