अनूपशहर: नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर एक अद्भभुत दृश्य देखने को मिला। कोतवाली क्षेत्र के गांव गरहरा में स्थित एक शिव मंदिर में पत्थर की नंदी महाराज की मूर्ति के दूध पीने का वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि दूध मूर्ति ने ही पीया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और भक्त इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं।
नंदी की मूर्ति के दूध पीते हुए का वीडियो वायरल
मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भारी भीड़ जमा है। भक्त चम्मच में दूध लेकर नंदी महाराज की प्रतिमा को पिला रहे हैं। कई लोगों का दावा है कि नंदी महाराज वास्तव में दूध पी रहे हैं, हालाँकि वीडियो में कुछ दूध मूर्ति के पास गिरता हुआ भी दिखाई देता है। मंदिर का वातावरण “नंदी बाबा की जय” और “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।
कैसे शुरू हुआ यह चमत्कार?
गांव गरहरा के प्रधान सत्येंद्र चौहान ने बताया कि यह घटना 28 जुलाई 2025 की शाम को शुरू हुई। शाम करीब 7 बजे गांव के कुछ बच्चे मंदिर में पूजा करने गए थे। उन्होंने शिव परिवार और नंदी महाराज को दूध अर्पित किया। इसी दौरान उन्होंने देखा कि नंदी की मूर्ति दूध पी रही है। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, और देखते ही देखते मंदिर में सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में नशीली गोलियां बेचने वाले ‘चूहा’ को 12 साल की सजा, 1.20 लाख का जुर्माना.. खबर पढ़कर जानिए ये चूहा कौन?
ये खबर भी पढ़े: 41 साल से फरार सजायाफ्ता कैदी सरदार खान गिरफ्तार, हत्या के मामले में मिली थी उम्रकैद