बुलंदशहर: कोतवाली देहात पुलिस ने 41 साल से फरार चल रहे सजायाफ्ता कैदी सरदार खान को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरदार खान को 1984 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाईकोर्ट से अपील जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। इसे बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 1981 को गंगरूआ गांव निवासी सरदार खान इरशाद पुत्र साहब दादखान और पप्पू त्यागी निवासी वलीपुरा नहर ने गणेशदत्त की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। यह विवाद सरदार खान और गणेशदत्त के बीच शराब पीते समय किसी बात को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 1984 में कोर्ट ने तीनों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। उसी साल सरदार खान को हाईकोर्ट से अपील जमानत मिली। इसके बाद वह फरार हो गया। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगरूआ में सरदार खान के घर से उसे धर दबोचा। सोमवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने कहा कि लंबे समय से फरार कैदियों के खिलाफ अभियान चल रहा है, और इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में मोबाइल बिल मांगने पर दुकानदार और चाचा को पीटा, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़े:समसपुर में राजस्व-पुलिस टीम की कार्रवाई: स्कूल की जमीन और खाद गड्ढा कब्जा मुक्त कराई