Khabar Bulandshahr

खुर्जा में मोबाइल बिल मांगने पर दुकानदार और चाचा को पीटा, वीडियो वायरल

खुर्जा: बुर्ज उस्मान मोहल्ला ईदगाह रोड पर रविवार रात मोबाइल ठीक करने के 2500 रुपये मांगने पर दो युवकों ने दुकानदार अरमान की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए अरमान के चाचा मोहसीन के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़कर देखें: जहांगीराबाद में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: अपंजीकृत क्लीनिक सील, कई झोलाछाप दुकान बंद कर हुए फरार

जानकारी के अनुसार, ईदगाह रोड निवासी अरमान की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान उनके घर के पास ही है। उन्होंने पड़ोस के दो युवकों के मोबाइल ठीक किए थे, जिनका बिल 2500 रुपये था। रविवार रात जब अरमान ने बिल की रकम मांगी तो आरोपी नाराज हो गए। आरोप है कि दोनों युवक दुकान के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अरमान को सड़क पर घसीटकर डंडों से पीटा। बीच-बचाव करने आए चाचा मोहसीन पर भी हमला किया गया, जिससे दोनों घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। भीड़ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़े:समसपुर में राजस्व-पुलिस टीम की कार्रवाई: स्कूल की जमीन और खाद गड्ढा कब्जा मुक्त कराई

ये खबर भी पढ़े:स्याना में डीएम-एसएसपी ने जाना छात्रों का हाल, स्याना विधायक भी पहुंचे

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़