शिकारपुर: छतारी के समसपुर गांव में सोमवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी स्कूल की जमीन और खाद के गड्ढे पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान जमीन की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया गया और मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई।
राजस्व निरीक्षक रूप सिंह ने बताया कि गांव निवासी दारा सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी कि कुछ दबंगों ने सरकारी स्कूल की जमीन और खाद के गड्ढे पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल की सुरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही, खाद के गड्ढे की जमीन की पैमाइश की गई, जिसमें कुछ हिस्सों पर खड़ंजा और निर्माण कार्य पाया गया।टीम ने स्कूल की जमीन को ग्राम प्रधान पहलाद सिंह के सुपुर्द कर दिया। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी गई है।
ये खबर भी पढ़े:स्याना में डीएम-एसएसपी ने जाना छात्रों का हाल, स्याना विधायक भी पहुंचे
ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई: अपंजीकृत क्लीनिक सील, कई झोलाछाप दुकान बंद कर हुए फरार