भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के वंशीधर चौक में तीज पर्व के अवसर पर आयोजित तीज मेले ने महिलाओं और युवतियों के उत्साह से रंग जमाया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया। मेले में काजल चौहान को ‘तीज क्वीन’ और आव्या को ‘बेबी जहांगीराबाद’ का खिताब देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं
पूर्व पालिकाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय ने कहा, “महिलाओं को पारंपरिक त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे नई पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं की जानकारी मिलती रहेगी।” मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया। डांस प्रतियोगिता में वेदिका ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय और दिलीशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा, बलून गेम, चूड़ी गेम, प्रश्नोत्तरी और गिलास गेम में पूनम, शालिनी, कुमकुम और नीलम गोयल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजेताओं को सभासद मीनाक्षी, अंजलि और मेला आयोजक विनीता अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेला आयोजक और पूर्व सभासद विनीता अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी वार्ष्णेय और पलक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।मेले की सफलता में विनीता अग्रवाल, सीमा कंसल, रीतू गोयल, रेनू सिंघल, बिमलेश कंसल, अनीता अग्रवाल, शिल्पी गर्ग, पुष्पा गुप्ता, पलक अग्रवाल, श्रुति सिंघल, छाया सिंघल, राखी गर्ग और कल्पना गुप्ता ने किया।
ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर जिला अस्पताल में जेबकतरे को भीड़ ने लात- घूसों से पीटा, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़े: भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन, 13 अगस्त को घेराव की चेतावनी