बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने सोमवार को बुलंदशहर कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की ज्वलंत मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। किसानों ने गन्ना भुगतान में देरी, आवारा पशुओं और बंदरों से फसलों को होने वाले नुकसान, नकली कीटनाशकों की बिक्री पर रोक, चकबंदी, और मंडी से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की।
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते किसान,
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो 13 अगस्त को किसान जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और समस्याओं के निपटारे तक धरना जारी रखेंगे।इसके साथ ही, यूनियन ने एक महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें एसपी ग्रामीण/सिटी, अपर जिलाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, बिजली विभाग के प्रमुख, सहकारिता अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति की मांग की गई। यूनियन का कहना है कि इन अधिकारियों की मौजूदगी से किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।
मांगों की जानकारी देते किसान नेता
चौधरी अरब सिंह ने कहा, “किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। हमारी मांगें जायज हैं, और अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो हम मजबूरन आंदोलन तेज करेंगे।”
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर जिला अस्पताल में जेबकतरे को भीड़ ने लात- घूसों से पीटा, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में दो युवकों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी