बुलंदशहर/जहांगीराबाद: कांग्रेस में जिला युवा कांग्रेस कमेटी की घोषणा के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। मामला तब गरमाया जब युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसराईल गहलौत ने जिला कमेटी की घोषणा की, जिसमें गप्पी पंडित गहना को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। लेकिन इस घोषणा के तुरंत बाद जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव गहना निवासी गप्पी पंडित ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर इस नियुक्ति का खंडन कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका नाम बिना उनकी सहमति के कमेटी में शामिल किया गया है। गप्पी पंडित ने दावा किया कि वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य ही नहीं हैं। फिर मुझे युवा कमेटी का उप जिला उपाध्यक्ष क्यों बना दिया? उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा कांग्रेस के करीब है, इससे सदस्य होने का मतलब नहीं है? मुझसे जुड़ने के लिए पूछा गया तो मैंने साफ मना कर दिया था। मेरी सहमति के बिना मेरा नाम जोड़ा जाना गलत है।
ये खबर भी पढ़कर देखें: बुलंदशहर में हरियाली तीज का धूमधाम से उत्सव, नगर पालिका चेयरमैन का डांस वीडियो वायरल
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की सफाई
विवाद पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसराईल गहलौत ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि एक नाम के कई व्यक्ति जिले या कस्बे में हो सकते हैं। ये गप्पी पंडित शिकारपुर के हैं। जहांगीराबाद वाले गप्पी पंडित से इसका कोई वास्ता नहीं है। अब इस नाम को ही लिस्ट से डिलीट करवाया जा रहा है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ये कहा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि ये गप्पी पंडित शिकारपुर के जुड़े हैं। इनका जहांगीराबाद निवासी गप्पी पंडित से कोई मतलब नहीं है। जहांगीराबाद वाले गप्पी पंडित ने बेवजह मामले को सोशल मीडिया पर तूल दिया है।
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में आटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
ये खबर भी पढ़े: केमिकल रिसाइक्लिंग फैक्ट्री में भीषण आग, पांच कर्मचारी झुलसे, हालत स्थिर.. 4 घंटे में पाया आग पर काबू