Khabar Bulandshahr

शिकारपुर में आटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

शिकारपुर: अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खुदादिया में एक दर्दनाक हादसे में आटो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए 55 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात आटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव खुदादिया निवासी राजकुमार मीणा पुत्र सूरजपाल मीणा ने अहमदगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को शाम करीब 4 बजे उनका बड़ा भाई राकेश कुमार (55) अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र पर रुपये निकालने गया था। वहां सड़क पार करते समय पीछे से आए एक आटो ने राकेश को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर से राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार शाम करीब 9 बजे राकेश ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात आटो चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में छानबीन तेज कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में डॉक्टर पर जानलेवा हमला, तमंचे से गोली चलाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

ये खबर भी पढ़े: केमिकल रिसाइक्लिंग फैक्ट्री में भीषण आग, पांच कर्मचारी झुलसे, हालत स्थिर.. 4 घंटे में पाया आग पर काबू

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़