सिकंदराबाद: औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शीतल वेस्ट कंपनी की केमिकल रिसाइक्लिंग फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच कर्मचारी झुलस गए। पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे, वीडियो
आग की सूचना मिलते ही सिकंदराबाद के साथ-साथ बुलंदशहर, खुर्जा और स्याना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों से आग पर काबू पा लिया गया। मौके जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रारंभिक जांच में केमिकल रिसाइक्लिंग प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की चूक की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में मजदूर की संदिग्ध मौत, कमरे में कुंदे से लटका मिला शव
ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद के गांव डूंगरा के आर्यन चौधरी ने विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों में जीते चार पदक